Sunday, September 28

2019 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र

नईदिल्ली | लोकसभा चुनाव आते ही सभी पार्टिया चुनाव की तैयारी में लग गयी हैं सभी पार्टिया जनता को लुभाने के लिए अलग अलग तरीके अपना रही हैं पहले कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था जिसमे गरीब व्यक्ति को प्रति साल 72000 रूपए देने का वादा किया गया था, जो सिर्फ एक झूट सा लगता हैं तो वही आज भारतीय जनता पार्टी ने भी आज अपना घोषणा पत्र जारी किया हैं जिसका नाम पार्टी के आला कमान ने संकल्प पत्र नाम दिया हैं हैं इस संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत देश के हर किसानों को एक निश्चित रकम दी जाएगी. वर्तमान में  2 हेक्‍टेयर तक भूमि वाले किसानों के लिए सालाना 6 हजार रुपये दिया जा रहा है. इस योजना का ऐलान बीते 1 फरवरी को अंतरिम बजट में हुआ. हालांकि इस योजना को दिसंबर 2018 से लागू किया गया है. इसके अलावा घोषणा पत्र में देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों के लिए पेंशन योजना शुरू करने का प्रस्‍ताव है. इसके जरिए 60 साल की उम्र के बाद किसानों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित किया जाएगा. बीजेपी के घोषणा पत्र में हर कृषि क्षेत्र की उत्‍पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है.

 राष्ट्रीय व्यापार आयोग बनाया जायगा जो बेहद प्रभावी होगा जो व्यापारियों के लिए काम करेगा।

– लघु और सीमांत किसानों के साथ ही देश के छोटे दुकानदारों को भी 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन दी जाएगी।

– भारत में जो क्षेत्रीय असंतुलन को कम करने की दिशा में काम करते रहेंगे। प्रधानमंत्री ने इन पांच सालों में इस दिशा में काफी काम किया है और आगे भी जारी रहेगा।

– देश में सभी चुनाव एक साथ करवाने का संकल्प भी जारी रहेगा और इस पर आम राय बनाने की कोशिश होगी।

– डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम की मदद से हमने 1.10 लाख करोड़ की बचत की है। इसे और मजबूत करेंगे।