Sunday, September 28

शूटिंग के दौरान मूर्ती हुयी क्षतिग्रस्त

मंडलेशवर | मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर स्थित अहिल्या किला परिसर में खत्म हुई दबंग-3 की शूटिंग का सामान निकालने के दौरान किले में लगी पुरातात्विक महत्व की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई। रविवार को सोशल मीडिया में खबरें वायरल होने के बाद लोगों ने आक्रोश जताया। खबर हैं की  किले की प्राचीर से शूटिंग में उपयोग किया सामान रस्सियों के सहारे उतारा जा रहा था। इस दौरान लोहे का एक सामान मूर्ति से टकराया और मूर्ति का हाथ टूटकर फर्श पर आ गिरा किले पर बनी पत्थर की मूर्ति का हाथ टूट गया। इससे स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई। इससे पहले भी यहां साधु-संतों पर गाना फिल्माए जाने और शिवलिंग के ऊपर तखत रखने पर विवाद हुआ था। खागसी ट्रस्ट व प्रशासन इसकी जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डाल रहे हैं। आक्रोशित स्थानीय नागरिकों अश्विन जोशी, दिनेश खटोड़ आदि ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार राहुल डाबर को दिया। इसमें बताया कि मूर्ति का हाथ टूटने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, इसलिए निर्माता-निर्देशक पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।