गंजबासौदा | रेलवे स्टेशन के पूर्व प्रबंधक आर.के.भारतद्वाज को किसी व्यक्ति ने व्हाट्सएप्प पर स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी हैं जिसकी शिकायत आर.के.भारतद्वाज ने लिखित में जीआरपी को की हैं शिकायत करने के बाद प्रबंधक आर.के. भारतद्वाज ने बताया की उनके व्हाट्सएप पर मोबाइल क्रमांक 7898061314 से मैसेज आया है कि गुरुवार को बासौदा रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा दिया जाएगा। उन्होंने इसकी लिखित सूचना दी है। इसके बाद जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस को धमकी आने की सूचना दी गई है। इसके चलते रेलवे स्टेशन पर सुरक्षात्मक कदम उठाए गए हैं। चारों तरफ यात्रियों की जांच की जा रही है। वहीं बीना और विदिशा से आरपीएफ सहित गंजबासौदा के कोतवाली और देहात थाने की पुलिस स्टेशन पहुंच गई। वहां सर्चिंग की। पुलिस अभी वहीं तैनात है। सतर्कता बरती जा रही है। इधर, स्टेशन प्रबंधक एसके पाल ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। सभी को अलर्ट किया गया है।
पुलिस का कहना है कि वह इस नंबर की जांच कर रही है। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। यह राष्ट्र और यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है।