Wednesday, September 24

कैदियों ने पाकिस्तानी जासूस को पीट-पीटकर कर मार डाला

जयपुर | जयपुर की एक जेल में बंद कुछ कैदियों ने पाकिस्तानी कैदियों को पीट पीट कर मार डाला घटना की जानकारी लगते ही तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुच गये हैं हलाकि पुलिस और जेल प्रशासन ने इस बारे में कोई भी अधिकृत जानकारी नहीं दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी कैदी शकीरूल्लाह का वहां बंद अन्य कैदियों से झगड़ा हो गया था। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी बंदी की पिटाई की थी पाकिस्तानी कैदी की मौत की सूचना के बाद पुलिस कमिश्नरेट और जेल प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। डीजीपी एनआरके रेड्‌डी और डीआईजी जेल रुपेंद्र सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी कैदी की मौत की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि मौत के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। इसकी जांच कराई जा रही है। वही इस मामले में राजस्थान के गृहमंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि पाकिस्तानी बंदी की मौत की जानकारी मिली है। उसकी मौत की वजह क्या है। इस बारे में अभी कुछ पता  घटना की जाँच चल रही हैं