Tuesday, September 23

अखिलेश यादव को रोकने को लेकर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में लाठीचार्ज

लखनऊ | उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा है कि एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई अड्डे पर रोका जा रहा है. सरकार का मन साफ नहीं था इसीलिए हमें वहां जाने की अनुमति नहीं दी गई है. जबकि हमने अपने इस कार्यक्रम को पहले ही 27 दिसंबर 2018 को भेजा गया था. बता दे की अखिलेश यादव इलाहबाद युनिवर्सिटी में एक छात्र नेता के शपत ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट और ही रोक लिया वही इलाहबाद युनिवर्सिटी में अखिलेश यादव को रोकने का विरोध कर रहे बदायूं सांसद धर्मेंद्र यादव सपा के कार्यकर्ताओ के साथ विरोध कर रहे थे इस दौरान पुलिस ने वहां लाठीचार्ज कर दिया जिसमे वह घायल हो गए हैं, इस पूरे मामले को लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून-व्यवस्था की समस्या खड़ी होने की आशंका की वजह से अखिलेश को रोका गया है. इस पूरे विवाद में अखिलेश यादव को मायावती का पूरा साथ मिला हैं