
सिवनी | मानकपुर गांव के पास एक तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे 30 से अधिक यात्री सवार थे चुकी बस सुबह की वक्त पलटी थी इसलिए उसमे छात्रों की संख्या अधिक थी ये बस नरसिंहपुर के गोटेगांव से धूमा आ रही थी मौके पर पहुंची धूमा थाने में पदस्थ एएसआई जयंती पटेल ने बताया कि मुलाहजा कराए गए 22 यात्रियों में से ज्यादातर को सामान्य चोटें आई हैं। दो यात्री अंदरूनी चोट के कारण गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना पर प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
बस में सवार यात्रियों के मुताबिक ड्राइवर शराब के नशे में था, जो तेज रफ्तार से बस को चला रहा था। बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे।