
विदिशा | विदिशा के पास स्थित खामखेड़ा गांव से दिनांक 05 फरबरी को एक नावालिग लड़की का अपहरण हो गया था, जिसका जिसका शव मंडीदीप के पास सतलापुर में फांसी पर लटका मिला, नावालिग लड़की के परिजनो ने पुलिस पर आरोप लगते हुए खामखेड़ा में बैरसिया-भोपाल मार्ग पर बालिका के परिजनों ने चक्काजाम कर दिया मौके पर पहुंचे तहसीलदार आशुतोष सिंह और सीएसपी बीबी शर्मा से शिकायत करते हुए परीजन ने कहा कहा की – पुलिस ने आरोपित युवक को एक दिन पहले ही पकड़ लिया था। लेकिन किशोरी का पता नहीं लगाया। जब परिजनों ने चौकी प्रभारी से किशोरी को लाने की बात कही। तो उन्होंने परिजनों से 10 हजार रुपए राशि की मांग की इतनी बड़ी राशि नहीं होने के कारण वे अपने स्तर पर ही किशोरी को ढूंढते रहे। उन्हें शुक्रवार सुबह किशोरी की मौत की जानकारी दी। इधर, चौकी प्रभारी प्रेम मालवीय ने इन आरोपों से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि लड़की के अपहरण की शिकायत दर्ज होने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने आरोपित की खोजबीन कर ली थी।
यह हैं पूरा मामला :-
नावालिग बालिका को पड़ौसी गांव खोया का एक युवक शिवनाथ उर्फ सोनू 5 फरवरी को भगाकर ले गया था। परिजनों को जानकारी लगने पर उन्होंने इसकी शिकायत खामखेड़ा पुलिस चौकी में की थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया हैं आरोपी सोनू ने पुलिस बताया की वो दोनों एक दूसरे को प्यार करते थे वह नावालिग लड़की को मदीदीप अपने दोस्त धर्मेन्द्र अहिरवार के यहां छोड़कर आया है। इसी सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी। यहां कमरे में किशोरी संदिग्ध अवस्था में मृत मिली।
वही पुलिस ने वालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुचा दिया हैं