
राजस्थान | गुर्जर समाज के द्वारा राजस्थान में कई रेलवे ट्रैक पर धरना दिया जा रहा हैं जिसके चलते कई ट्रेने देरी से चल रही हैं जबकि दिल्ली और मुंबई की और चलने वाली कई ट्रैनो के मार्ग को परिवर्तित कर वाया रतलाम भोपाल होते हुए निकला जा रहा हैं अचानक हुए ट्रेनों के परिवर्तन से ट्रैन में सवार यात्रिओ ने शिकायत की हैं वही गुर्जर समाज ने विभिन्न जिलों में सड़कों पर जाम लगा दिया हैं । साथ ही आरक्षण नहीं मिलने तक रेल और सड़क यातायात थामने की सरकार को चेतावनी दी है। राज्य सरकार ने भी भारी पुलिस बल तैनात करने के साथ ही गुर्जर बहुल इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। रेलवे पुलिस फोर्स भी पटरियों पर तैनात की गई है वही रेल मंडल ने शाम को दिल्ली जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस को नागदा, उज्जैन, भोपाल होते हुए चलाया गया। इसी तरह पश्चिम एक्सप्रेस, बांद्रा-कानपुर एक्सप्रेस तथा राजधानी एक्सप्रेस को भी इसी मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया।