Tuesday, September 23

नोएडा के मेट्रो अस्पताल में लगी भीषण आग मरीज फसे

नोएडा | नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भीषण आग लग गयी हैं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा हैं, अस्पताल में कई मरीज फेज हुए हैं ये अस्पताल नोएडा के सेक्टर 12 में स्थित है. आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है. अस्पताल के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. अस्पताल में मौजूद लोगो का कहना हैं की आग लगने के बाद अस्पताल में मौजूद आग बुझाने के यंत्र काम नहीं कर रहे थे. ऐसे में अस्पताल के प्रशासन पर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े होते हैं. अस्पताल में इतना धुआं है कि मरीजों को भी सांस लेने में बेहद मुश्किल हो रही है. वही फायर ऑफिसर अरुणवीर सिंह  का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है, फंसे हुए सभी लोगों को बाहर निकाला जा रहा हैं अब सिर्फ अस्पताल में धुआं भरा हुआ है. और अभी तक करीब 3 दर्जन लोगों को बाहर निकालाजा चूका है, हालांकि अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.