Tuesday, September 23

टिकिट मिलना हुए बंद, ट्रेनें कभी भी हो सकतीं हैं बंद

indian-trainsगंजबासौदा। गौरव भारतद्वाज। गंजबासौदा को मिली ट्रेनों की सौगात को अभी एक वर्ष भी नहीं हो पाया और बंद होने के संकेत प्राप्त होने लगे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीटी और श्रीधाम के टिकिट मिलना बंद हो गए हैं। जीटी 12615 के टिकिट 4 अगस्त 2014 से कम्प्यूटर ने निकालना बंद कर दिए हैं एवं जीटी 12616 के टिकिट भी 5 अगस्त 2014 से टिकिट उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। इसी तरह श्रीधाम दिल्ली से जबलपुर श्रीधाम का टिकिट 1 जुलाई 2014 से नहीं मिल रहा है। इससे ऐसा लग रहा है कि अब ये ट्रेनें गंजबासौदा स्टेशन पर नहीं रूकेंगी क्योंकि जब टिकिट ही नहीं मिलेंगे तो स्टापेज कैसा। सितंबर माह से रेलवे की नई समय सारणी लाघू होगी उसके पहले टिकिटों का इस तरह बंद होना बड़ा संकेत है।
आपको याद होगा कि बासौदा के नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही इन टे्रनों के स्टापेज की मांग को विधायक निशंक जैन द्वारा केंद्र में कांग्रेस सरकार के चलते पूरी हुई थी जिस पर उस समय विपक्ष की नेता और विदिशा की सांसद सुषमा स्वराज ने भी श्रेय लेने की कोशिश की थी। किंतु जागरूक जनता के चलते वह श्रेय नहीं ले सकीं बल्कि उनको आलोचना और झेलना पड़ी। अब यदि ये टे्रेनें बंद होती हैं तो कहीं न कहीं लोग इसी घटना को लेकर देखेंगे। जिससे क्षेत्रिय सांसद व वर्तमान विदेश मंत्री श्रीमति सुषमा स्वराज को फिर आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। इस मामले को गंजबासौदा के सभी प्रबुद्ध लोगों को व दोनों राजनैतिक पार्टियों को दलगत राजनीति से उठ कर ट्रेनों के स्टापेज बने रहे इसके लिए सार्थक प्रयास करना चाहिए। जिससे बाद में किसी आनंदोलन की आवश्यकता न पड़े।