
नईदिल्ली/कोलकाता.| सीबीआई व प,बंगाल पुलिस की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गयी हैं सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया की प.बंगाल पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार घोटाले की जांच को लेकर सीबीआई का सहयोग करें। उन्हें मेघालय स्थित सीबीआई के ऑफिस में पेश होना होगा। बता दे कि सीबीआई ने बंगाल के चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी और कोलकाता पुलिस कमिश्नर के खिलाफ दायर याचिका में कहा था कि अधिकारियों ने जानबूझकर शीर्ष अदालत के आदेश की अवहेलना की। केंद्र व राज्य की इस लड़ाई में अब कई पार्टिया भी कुंद गयी हैं वही प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी भी दो दिन से धरने पर बैठी हैं ममता बनर्जी ने कहा हैं की मैं जान देने के लिए तैयार हूं लेकिन समझौता नहीं करूंगी। वही ममता के इस धरने का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, मनसे के राज ठाकरे समेत 16 राज्यों के 21 दलों के नेताओं ने ममता का समर्थन किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने भी इस मसले पर ममता बनर्जी से फोन पर बात की थी।
वही भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा हैं कि -ममता धरने पर क्यों बैठी हैं? पुलिस कमिश्नर को बचाना चाहती हैं या खुद को बचाना चाहती हैं? क्या छिपाना चाहती हैं? चिटफंट मामले में तृणमूल के सांसद और मंत्री गिरफ्तार हुए, तब ममता ने धरना नहीं दिया। पुलिस कमिश्नर के पास ऐसा क्या है, जिन्हें बचाने के लिए ममता सड़क पर बैठ गई हैं। एक लाल डायरी, एक पेन ड्राइव का जिक्र आया था, जिसमें कई लोगों का नाम है, पेमेंट की जानकारी है