Tuesday, September 23

अमेरिकी सेना की बड़ी कारवाई अल-शबाब के 13 आतंकियों को किया ढेर

फाइल फोटो

जोहानसबर्ग/अमेरिका | सोमालिया में बड़ी कारवाई करते हुये अमेरिकी सेना को बड़ी कामयाबी मिली हैं अमेरिकी सेना ने हवाई हमला करते हुये अल-शबाब के 13 आतंकवादियों को मौत के घात उतार दिया हैं अमेरिकी अफ्रीका कमांड ने बयान जारी कर यह जानकारी दी उन्होंने कहा की यह हमला सोमालिया सेना को समर्थन देने के एक बड़े प्रयास का हिस्सा हैं जो यहां आतंकवादी नेटवर्क और क्षेत्र में उसके लड़ाकों के भर्ती के प्रयासों पर दबाव बढ़ाने की कोशिश कर रही है।बता दे की सोमालिया में इस साल का यह 10 वां अमेरिकी हवाई हमला है। इसमें अफ्रीका के सबसे घातक इस्लामी चरमपंथी समूह अल-शबाब के खिलाफ हॉर्न ऑफ़ अफ्रीका राष्ट्र में पिछले साल लगभग 50 हमले किए जा चुके हैं |