Wednesday, September 24

न्यूजीलैंड में 10 साल बाद कीवियों से जीती वनडे सीरीज

images (1)खेल जगत  |  भारत का विजय रथ लगातार आगे बढ़ता जा रहा हैं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हारने के बाद आज नूज़ीलैण्ड  को 5 मैचों की सीरीज में 3-0  से हरा कर सीरीज 10 साल के बाद अपने नाम कर लिया हैं बता के कि  माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करते ही भारत ने यह कारनामा कर दिया. भारत को कीवियों के खिलाफ न्यूजीलैंड में आखिरी वनडे सीरीज जीत 2009 में मिली थी. 2009 के बाद कीवियों की धरती पर यह भारत की दूसरी बाइलेट्रल वनडे सीरीज जीत है. भारत ने इस जीत के साथ 2014 में न्यूजीलैंड की ही धरती पर हुई वनडे सीरीज की हार का बदला ले लिया है,