Thursday, September 25

जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा घर समेत 30 जगहों पर सीबीआई के छापे

bhupendra-singh-hudda_710x400xtरोहतक/हरियाणा| सीबीआई ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक स्थित आवास समेत दिल्ली और हरियाणा में 30 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा। छापे की सूचना मिलते ही उनके घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। घर में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद हैं। घर के अंदर न तो किसी जाने दिया जा रहा है और न ही किसी को बाहर निकलने दिया जा रहा है। सीबीआई के इस छापे को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को गलत तरीके से जमीन आवंटन के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। सीबीआई ने भूमि घोटाला मामले में यह कार्रवाई की है।