लखनऊ| आगमी लोक सभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को हारने के लिए कई पार्टिया एक हो गयी है वही सपा-वसपा के बीच भी गठबंधन हो गया हैं बस इसका औपचारिक ऐलान करना बाकि हैं खबर हैं की कल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ में ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान कर सकते हैं. हालांकि पेच राष्ट्रीय लोकदल(आरएलडी) को लेकर फंसा हुआ है. क्योंकि अजित सिंह की पार्टी गठबंधन में 5 सीटों की मांग कर रही है, बता दे की एसपी-बीएसपी के गठबंधन को लेकर लंबे वक्त से बातचीत चल रही थी.तैयार फॉर्मूले के अनुसार समाजवादी पार्टी 35 सीट, बसपा 36 सीट और राष्ट्रीय लोकदल 3 सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं 4 सीट रिजर्व रखी जाएंगी. इसके अलावा गठबंधन अमेठी और रायबरेली में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगा.