गंजबासोदा | बीती रात चोरो ने देहात थाने के पास स्थित मोहन नामदेव के घर पर धावा बोला जिसमे चोरो ने करीब 35000 रूपए नगदी एबं सोने चांदी के जेवरो पर भी हाट साफ कर दिया घटना की जानकारी लगते ही देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और मामला पंजीबृद्ध किया पुलिस उप निरीक्षक ने बताया कि अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया सुराग मिलते ही शीघ्र कार्यबाही की जायगी