नई दिल्ली | अगस्ता वेस्टलैंड डील में बिचौलिया रहा आरोपी क्रिश्चियन मिशेल के घर से मिले सबूतों के अनुसार जब युपीए सरकार राफेल विमान को लेकर सौदा कर रही थी तब क्रिश्चियन मिशेल राफेल विमान के खिलाफ सौदेबाजी कर रहा था. 2007 में जब भारत की ओर से 126 मीडियम मल्टी रोल एयरक्राफ्ट खरीदने की बात कही गई, तो कई कंपनियों ने बोली लगाई. तब फ्रांस के राफेल के सामने कुल 5 कंपनियां इस जद्दोजहद में थीं. 2011 तक सिर्फ दो ही विमान आमने-सामने थे, एक दसॉल्ट राफेल और दूसरा यूरोफाइटर टाइफून. क्रिश्चियन मिशेल यूरोफाइटर टाइफून की ओर से मैदान में था. दस्तबेजो के अनुसार इस काम के लिए सिर्फ 3 कैंडिडेट थे इनमें से एक ही उपलब्ध था . इस दस्ताबेज में कहा गया है कि नेताओं के अलावा एयरफोर्स के तीन प्रमुखों को भी मनाने की जरूरत है, इनमें चीफ ऑफ एयर कमांड, एयर ऑफिसर मेंटेनेंस और चीफ ऑफ इंजीनियरिंग शामिल थे.