लखनऊ। यूपी में बलात्कार जैसे जघन्य अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 36 घंटों में रेप के पांच मामले सामने आ चुके हैं। ताजा वाकया तो और डराने वाला है, क्योंकि जिन पुलिसवालों पर सुरक्षा देने की जिम्मेदारी होती है, उन्हीं पर थाने में एक महिला से गैंगरेप का आरोप है। मामला हमीरपुर जिले का है, जहां एक महिला को रातभर बंधक बनाकर उससे गैंगरेप किया गया। उधर, मुरादाबाद में 16 साल की एक लड़की का शव पेड से लटका हुआ मिला है। परिवार ने उसके साथ रेप होने का आरोप लगाया है। इससे पहले बहराइच और बदायूं के अलावा राज्य में अन्य कई जगहों पर रेप के बाद शवों को पेड़ से लटकाने के मामले सामने आ चुके हैं। कुशीनगर में भी एक नाबालिग के साथ गैंगरेप करके उसे नहर में फेंक देने का मामला सामने आया है। इसके अलावा सीतपुर में भी एक बीस साल की लड़की ने ऑटो ड्रायवर समेत तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया। वहीं इन सभी घटनाएं के बावजूद राज्य के शीर्ष पुलिस अफसर का कहना है कि रेप रूटीन घटनाएं हैं, हर साल होती हैं।
थाने में गैंगरेप का आरोप, पुलिस ने कहा झूठ बोल रही है महिला
यूपी के हमीरपुर जिले के भरूआ सुमेरपुर थाने में एक एसआई और दो कांस्टेबलों पर थाने में ही महिला संग गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता का आरोप है कि जब वह हिरासत में लिए गए अपने पति से मिलने थाने पहुंची थी तो पुलिसवालों ने उसे बंधक बना लिया और उसके साथ गैंगरेप किया। मामले में एसआई और दोनों कॉन्स्टेबलों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, इस मामले में आईजी मंडल अमिताभ यश ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक महिला का आरोप गलत है। वह झूठ बोल रही है, उसके साथ रेप नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस समय की बात महिला ने की है, उस वक्त आरोपी पुलिस वाले थाने में ही मौजूद नहीं थे। महिला अपने पति को छुड़ाने के लिए थाने आई थी और जब उसे नहीं छोड़ा गया तो उसने यह ड्रामा रच दिया। आईजी के साथ मौके पर डीएम भावनाथ सिंह, कमिश्रर मुरलीधरन और एसएसपी वीरेंद्र कुमार मौजूद थे।