भोपाल | 1993 से 2003 की कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भरोसेमंद अफसरों में शुमार एसआर मोहंती ने आज नए साल में मुख्य सचिव के पद के शपथ लेली हैं शपथ लेते ही उन्होंने मिडिया से कहा कि गवर्नेंस अब जिलों से होगा, मुख्यालय से नहीं और जिला कलेक्टरों को निर्देशित करना और उनको मार्गदर्शन देना हमारा काम है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा पत्र का पालन करना हमारा काम है, जहां तक कर्ज माफी की बात रही तो कर्ज माफी भी बहुत ही जल्दी हो जाएगी, फंड्स की कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि जिले हमारे ऊपर निर्भर ना रहें और विभाग भी हमारे ऊपर निर्भर ना रहे हैं। वह अपने स्तर पर निर्णय लें।