Wednesday, October 1

फ्री गिफ्ट का झांसा देकर करते थे ऑनलाइन ठगी

1119राजस्थान\जयपुर। बीकानेर पुलिस ने नई दिल्ली में छापा मारकर एक काॅल सेंटर के 20 लोगों को पकड़ा ये लोगों को ऑनलाइन शाॅपिंग पर फ्री गिफ्ट का झांसा देकर ठगा जाता था। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों में 14 लोग यहां नौकरी पर थे और ठगी में सफल होने पर इन्हें वेतन के अलावा एक से दो प्रतिशत का कमीशन भी दिया जाता था। ऑनलाइन ठगी के लिए 14 लोगों को दस हजार रुपए मासिक वेतन पर रखा हुआ था। इन लोगों को रोजाना 30 से 40 काॅल करने का लक्ष्य दिया जाता था | पकडे गए मुख्य आरोपियों के नाम वीर सिंह, सहदेव, सुधीर, देवेन्द्र, वेदप्रकाश और अरूण कुमार बताये जा रहे हैं