Wednesday, October 1

नहीं रहे अभिनेता कादर खान 81 साल की उम्र में निधन

kaderkhan_1_0मुंबई|  हिंदी फिल्मो के अभिनेता एबं कॉमेडियन कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया हैं इस बात की पुष्टि उनके बेटे सरफराज ने की हैं उन्होंने कनाडा के अस्पताल में अंतिम सांस ली बता दे कि कादर खान  को सांस लेने में समस्या थी और इसी कारण डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था। उनकी खराब तबीयत को लेकर चल रही खबरों के बाद बॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी उनके अच्छे स्वास्थ्य की दुआएं कर रहे थे। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया था, ‘कादर खान, बेहद प्रतिभाशाली ऐक्टर और राइटर अस्पताल में हैं। उनकी सेहत के लिए दुआ करता हूं।’ कादर खान की पहली फिल्म राजेश खन्ना के साथ 1973 में ‘दाग’ आयी थे इस के साथ ही उन्होंने कई फिल्मो के संबाद भी लिखे थे जिनमे ‘ज्वालामुखी’, ‘शराबी’, ‘लावारिस’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी फिल्में लिखी। खान ने ‘कुली नंबर 1’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, जैसी फिल्मे थी