Wednesday, October 1

1984 सिख दंगा आरोपी सज्जन कुमार आज कर सकते हैं सरेंडर

sajjan_kumar_21_12_2016नईदिल्ली| 1984 सिख दंगा आरोपी सज्जन कुमार आज पुलिस को सरेंडर कर सकते हैं ज्ञात हो की बीते दिनों है दिल्ली हाई  कोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 1984 दंगे का आरोपी मानते हुए उन्हें सरेंडर करना का आदेश दिया था आज सरेंडर करने की अंतिम तिथि है आज सज्जन कुमार कड़कड़डूमा अदालत या तिहाड़ जेल में सरेंडर कर सकते हैं | सज्जन कुमार के बकील ने बताया की उनके मुवक्किल को राहत मिलने की संभावनाएं काफी कम हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में 1 जनवरी को छुट्टियां खत्म हो रही हैं जिससे उनकी अपील पर सुनवाई की उम्मीद नहीं है. सज्जन कुमार के वकील ने कहा, ‘हम हाईकोर्ट के फैसले पर अमल करेंगे.’