Thursday, October 2

लगातार दूसरे दिन हुई कैबिनेट की बैठक किसान कर्जमाफी को लेकर कोई फैसला नहीं

2712189भोपाल| प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने लगातार दो दिन तक  कैबिनेट की बैठक की लेकिन आज भी किसानो के कर्जमाफी को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया हैं कैबिनेट बैठक में किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर केवल चर्चा हुई। उम्मीद की जा रही थी कि किसान कर्ज माफी को लेकर कोई अंतिम फैसला हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ कैबिनेट मंत्रियों ने योजना को लेकर अपने-अपने सुझाव भी रखे। सभी का मत था कि  कर्ज माफी की कट ऑफ डेट 31 मार्च 2018 से आगे बढ़ाई जिससे  ज्यादा से ज्यादा किसान लाभान्वित होने चाहिए। कालातीत ऋण के साथ-साथ नियमित कर्ज अदा करने वाले किसानों को भी योजना का लाभ मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कर्जमाफी को लेकर सभी मंत्रियों से और सुझाव मांगे।