नई दिल्ली| अब आप के साथ अगर ऐसी जगह हादसा होता हैं जिसके बारे में आप को कुछ भी पता नहीं हैं तो एम्बुलेंस को आप तक पहुंचने में काफी देर हो सकती हैं जिससे दुर्घटना में घायल ब्यक्ति की मौत भी हो सकती हैं| लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अगर आप स्मार्टफोन या फीचर फोन से कॉल करेंगे तो एंबुलेंस बिना पता बताए घटनास्थल पर पहुंच जाएगी। एक्सीडेंट स्पॉट तक एंबुलेंस पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने गूगल और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ समझौता किया है। इसके लिए 108 कॉल सेंटर अपडेट किया गया है। स्मार्ट फोन से कॉल पर जीपीएस की मदद से बिल्कुल स्पॉट पर पहुंचा जा सकेगा। वहीं, फीचर फोन से कॉल पर टावर लोकेशन की मदद से एंबुलेंस पहुंच जाएगी।