प्रयागराज | प्रयागराज में मुगल शासक अकबर द्वारा बनाए गए किले में सरस्वती और ऋषि भारद्वाज की मूर्ति स्थापित की जाएगी इसका ऐलान योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित युवा कुंभ को संबोधित करते हुए किया हैं सभा को संबोधित करते हुये योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पहली बार है जब कुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में अक्षयवट और सरस्वती कूप को पूजा अर्चना की खातिर खोला जाएगा. मेला के बाद भी लोग यहां पूजा पाठ कर सकेंगे.उन्होंने कहा कि साढ़े चार सौ साल बाद कुंभ में सरस्वती कुंड और अक्षयवट का लोग दर्शन कर पाएंगे. अकबर के किला बनाने के बाद दर्शन बंद हो गया था. कुंभ को दलित विरोधी भी बताया गया. हम युवाओं को सम्मानजनक ढंग से स्वावलंबी बना रहे हैं.युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी उर्जा लगाएं. सकारात्मक सोच से आगे बढ़ें युवा. कौन है जो धरती मां के लिए षड्यंत्र रच रहा है? उसको युवा समझें और भारत को परम वैभव तक पहुंचाएं.