वॉशिंगटन. अफगानिस्तान में तैनात 14000 अमेरिकी सैनिको में से आधे सैनिको को अमेरिका वापिस घर बुला सकता हैं खबर है कि सरकार इसकी योजना तैयार कर रही है। इस पर मुहर लगी तो अगले कुछ महीनों में ही अफगानिस्तान से सैनिकों का लौटना शुरू हो जाएगा। हालांकि, पेंटागन और व्हाइट हाउस की तरफ से इस दावे पर कोई बयान नहीं आया है। वही ट्रम्प प्रशासन की इस योजना का व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने विरोध किया है। रिपब्लिकन पार्टी से सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने ट्वीट कर इसे जोखिम भरा कदम बताया। उन्होंने कहा कि इसके चलते अमेरिका पर दूसरा 9/11 हमला हो सकता है।