Saturday, October 4

मंत्रिमंडल के गठन को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ कल करेंगे एंटोनी से मुलाकात

kभोपाल | कांग्रेस के नेता कमलनाथ को मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पड़ की शपथ लिए हुये करीब दो दिन हो गये हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने मंत्रिमंडल का गठन नहीं किया हैं, खबर हैं की मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कल वह दिल्ली में एंटोनी से मुलाकात कर सकते हैं उनकी वहां पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से भी मंत्रिमंडल के  गठन को लेकर बातचीत होगी। कमलनाथ और एके एंटोनी इस चर्चा को काफी महत्वपूर्ण मना जा रहा हैं क्यूंकि इसी के आधार पर कांग्रेस के गुटीय संतुलन को स्थापित कर कांग्रेस की एकजुटता को कायम रखा जाएगा। आलाकमान पहले ही प्रदेश कांग्रेस को यह संकेत दे चुका है कि मंत्रिमंडल में ऐसे ही चेहरे शामिल करें, जिसकी बेदाग छवि हो और साथ ही वरिष्ठता भी हो। यह लगभग तय है कि कमलनाथ का मंत्रिमंडल छोटा होगा, जिसमें 15 से 20 सदस्य ही होंगे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस आलाकमान ने वरिष्ठ नेता एके एंटोनी को मध्यप्रदेश में नेता चयन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया था।