प.बंगाल/कलकत्ता | भाजपा की प.बंगाल में 34 जिलो से निकलने वाली रथ यात्रा को कल हाई कोर्ट ने मंजूरी दे दी हैं, बता दे की प.बंगाल सरकार ने भाजपा की इस रैली को अनुमति प्रदान नहीं की थी जिसको लेकर भाजपा इस मामले को निचली अदालत लेकर गयी जिसे निचली अदालत ने भी रैली निकलने की अनुमति प्रदान नहीं की फिर भाजपा ने हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की जिसे हाई कोर्ट ने मंजूर कर लिया हैं भाजपा अधिवक्ता एसके कपूर ने आरोप लगाया कि सरकार ने बिना किसी आधार के अनुमति नहीं देने का फैसला लिया। देश में अंग्रेजी शासन के बदतर दिनों में भी महात्मा गांधी ने दांडी मार्च निकाला और अंग्रेजों ने उन्हें नहीं रोका। लेकिन आज एक सरकार कह रही है कि वह राजनीतिक कार्यक्रम को अनुमति नहीं देगी। वही प.बंगाल सरकार का कहना है की भाजपा की रथयात्रा को अनुमति नहीं देने का आधार खुफिया रिपोर्ट थी। रिपोर्ट के अनुसार राज्य में धार्मिक सद्भाव को खतरा था।