नई दिल्ली | भारत की पहली इंजिन लेस ट्रैन टी – 18 का रुट तय हो गया है , ये ट्रैन नईदिल्ली से वाराणसी से बीच चलेगी, खबर है की 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रैन को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। बता दे की इस ट्रैन को पहले नईदिल्ली -भोपाल के बीच चलाये जाने की योजना थी लेकिन अब इस ट्रैन को नईदिल्ली – वाराणसी के बीच चलाया जा रहा है जिस कारण भोपाल -नईदिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रीयो के अरमानो पर पानी फिर गया हैं, इस ट्रैन को भोपाल – नईदिल्ली रुट पर चलने के लिए कई बार ज्ञापन भी दिए जा चुके थे लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ, ट्रैन का ट्रायल इसी महीने 2 दिसंबर को कोटा-सवाई माधोपुर सेक्शन में किया गया था। इस दौरान ट्रेन ने 180 किमी/घंटा की रफ्तार पार की थी। ट्रेन 18 में 360 डिग्री तक घूमने वाली सीटें हैं। एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम है, जिससे ऊर्जा की बचत होती है। एयरोडायनैमिक डिजाइन वाले ड्राइवर केबिन ट्रेन के दोनों सिरों पर लगाए गए हैं, ताकि मंजिल तक पहुंचने के बाद ये तुरंत वापस लौट सकें।