ग्वांगझू। भारत की धमाकेदार खिलाड़ी पी.वी. सिन्धु ने वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब अपने नाम कर लिया हैं, ये खिताब उन्होंने जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर अपने नाम किया हैं छठे क्रम की सिंधु ने दूसरी वरीयता प्राप्त ओकुहारा को 21-19, 21-17 से हराया। सिंधु ने मैच में शानदार शुरुआत कर एक समय 14-6 की बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद जापानी खिलाड़ी ने जोरदार वापसी की। उन्होंने 12 में से 10 अंक जीते और 16-16 के स्कोर पर सिंधु की बराबरी कर ली। सिंधु ने इसके बाद फिर लय हासिल कर यह गेम 21-19 से जीता। सिंधु ने यह खिताबी मुकाबला 62 मिनट में जीता।