सिरोंज | नगर में चोरो के होसले इतने बुलंद हैं की चोरो ने पांच दिन में चौथी बार चोरी की घटना को अंजाम दी दिया चोरो ने इसबा चोरी मोबाइल थाना से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित मोबाइल की दूकान पर धाबा बोल दिया पुराना बस स्टैंड पर पोस्ट आफिस की दीवार से सटी दुर्गेश यादव की दुकान की शटर का ताला तोड़ कर चोर करीब 10 हजार रुपए कीमत के दो मोबाइल और 16 सौ रुपए नगद चुरा ले गए। पुराना बस स्टैंड इलाके में रहने वाले लोगों ने मामले की जानकारी दुर्गेश को दी तो वह वहां पर पहुंचा। उनकी दुकान के समीप स्थित राजकुमार कुशवाह की दुकान के भी ताले टूटे हुए थे। चोर उनकी दुकान से भी मोबाइल चुरा कर ले गए है। हालांकि सिरोंज थाने मेंं दोनों ही घटनाओं की शिकायत शाम तक नहीं हुई थी।