विदिशा /भोपाल. विदिशा रेलवे स्टेशन को ऊर्जा संरक्षण के लिए देश का पहला पुरुस्कार मिला है । ये पुरुस्कार 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में मंडल रेल प्रंवधक शोभन चैधरी को दिया गया है। ज्ञात हो कि ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में भोपाल मंडल लगातार काम कर रहा हैं भोपाल रेलवे स्टेशन पर भी सौर पैनल से विजली का इस्तेमाल होता हैं इससे करीव 10 लाख रुपये की विजली की बचत होती है। इस मौके पर राज्यसभा अध्य़क्ष सुमित्रा महाजन उपस्थित थी ।