Wednesday, September 24

कौन वनेगा प्रदेश का मुखिया अभी तय नही

123456-1494447014_835x547मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बहुमत तो मिल गया हैं लेकिन अभी तक यह तय नही हो पा रहा हैं कि कांग्रेस आलाकमान किसको मुख्यमंत्री बनायेगी किसको मुख्यमंत्री बनाया जाए इसके लिए आलाकमान के द्वारा सभी विधायको की दिल्ली में बैठक चल रही हैं खबर हैं की कमलनाथ या ज्योतिरादित्य सिधिंया में से किसी एक को प्रदेश का मुखिया बनाया जा सकता हैं वही प्रदेश में एक डिप्टी सीएम भी बनाया जा सकता हैं कांग्रेस विधायक दल ने बुधवार को केंद्रीय कार्यसमिति के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में एक लाइन का प्रस्ताव पारित करते हुए अपने नेता के चयन के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अधिकृत कर दिया है।वहींए सूत्रों के मुताबिक विधायक दल की बैठक के बाद पर्यवेक्षकों की विधायकों से वन.टू.वन रायशुमारी में ज्यादातर ने कमलनाथ के नाम का समर्थन किया जबकि कई विधायकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी लिया।कांग्रेस विधायक दल के नेता के नाम को लेकर दिनभर नाथ व सिंधिया समर्थकों के मुलाकातों का सिलसिला चला। सिंधिया जिस होटल में ठहरे थेए वहां उनसे मिलने लगभग चार दर्जन विधायक पहुंचे। सिंधिया समर्थक कई विधायक तो अपने नेता के लिए मुखर भी नजर आए।कमलनाथ के सरकारी बंगले पर भी सुबह से काफी गहमा.गहमी रही। कमलनाथ के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी सक्रिय दिखे। इधर रात को पर्यवेक्षकों के साथ दिग्गज नेताओं और विधायकों की बैठकों में यह तय किया गया कि विधायक दल के नेता का एलान आज शाम 4 बजे किया जायेगा ।