Wednesday, September 24

4 लाख खर्च समस्या फिर भी बरकरार

गंजबासौदा | सुवरो को मारने के लिए नगरपालिका ने कुछ इन पहले शिवपुरी से शूटरो को बुलाया था जिसमे नगरपालिका ने करीब 4 लाख रूपए खर्च कर दिए थे इसमें एक सुवर को मरने के  लिए लगभग  520 रुपए खर्च किए फिर भी शहर से सुवरो की संख्या मे कोई कमी नहीं आई इनकी सख्या जस की तस है त्योहारों के चलते नागरिको ने इस अभियान को कुछ समय के लिए बंद करने की मांग की थी किन्तु  तीन माह गुजर जाने के बाद अभी तक यह अभियान फिर से शुरू नहीं हो पाया है। सुअर पालकों ने नगरपालिका से सुअर पालन के लिए शासकीय जमीन उपलब्ध कराने की मांग करते हुए लिखित आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक इस आवेदन पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया है। इसके कारण सुअर पालकों में नपा के खिलाफ आक्रोश है। मालूम हो कि नगर में करीब एक हजार से अधिक सुअर हैं|