Wednesday, September 24

भारत में पहली बार 180 कि.मी. की रफ़्तार से दौड़ी ट्रेन

60562-train-18-delhi-varanasiचेन्नई में इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) द्वारा सौ करोड़ रुपये की लागत से ‘ट्रेन 18’ को तैयार किया गया है. इस ट्रेन का परिक्षण कोटा – सवाईमाधोपुर के बीच करीब 180 कि.मी. प्रति घंटा की रफ़्तार से किया गया, और ये परिक्षण सफल रहा अब इस ट्रेन को करीब 200 कि.मी. प्रति घंटा की रफ़्तार से चलाया जाएगा अभी इस ट्रेन का कोई रूट फाइनल नहीं हुआ हुआ है लेकिन  इस ट्रेन को अभी  नई दिल्ली और वाराणसी के रूट पर  चलाये जाने पर विचार किया जा रहा है इस ट्रेन में सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है. इसके कोच इस तरह तैयार किए गए हैं कि किसी दुर्घटना की स्थिति में भी एक कोच, दूसरे में घुसेंगे नहीं. बता दे की इस ट्रेन में अतिरिक इंजन की आबश्यकता नहीं होगी क्यूंकि इसके कोच में पहले से ही इंजन है .