गंजबासौदा । गंजबासौदा के रेलवे स्टेषन को माॅडल स्टेशन का दर्जा प्राप्त हैं किन्तु एक माॅडल स्टेशन पर यात्रीयों को जो सुविधाए दी जाती हैं वो सुविधाए इस माॅडल स्टेशन पर नही है। यहां पर टिकट विडों तो कई हैं पर खुलती सिर्फ दों हैं जिससे कई वार लोगों को परेशानी का सामना करना पडता हैं जिससें उनकी ट्रेन भी निकल जाती हैं वही हाल रिजर्वेशन काउंटर का हैं एक ही काउंटर होने के कारण यहां पर लंवी लाइन लग जाती हैं जिससे लोगों को परेशानी होती है। कई वार तो लोगों के बीच झगडा भी हो जाता हैं इस मामले में कई वार डीआरएम सहित कई अधिकारियों को भी षिकायत कि जा चुकि हैं परन्तु कोई हल नही निकल सका स्टेशन परिसर में महिला,पुरुष एंव दिव्यांगों के लिए शौचालय भी बनाए गए हैं जो कि अधिकतर बंद ही रहतें हैं। और अगर खुलतें भी हैं जो सफाई न होने के कारण लोग उसका इस्तेमाल नही करते हैं