Monday, September 22

पीएम बनने के बाद मोदी को करना होगा मनमोहन का ये अधूरेा काम

1267_m1

मुंबई। पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी क्या करते हैं और क्या नहीं ये तो वक्त ही बतायेगा, लेकिन ये जरूर है कि नरेन्द्र मोदी को मनमोहन सिंह के कुछ अधूरे कामों को पूरा करना होगा। जिसमें से सबसे पहला काम उन्हें भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य को राष्ट्र को समर्पित करना पड़ेगा। गौरतलब है कि इस पोत को तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया जाना था लेकिन इसके ऑपरेशनल होने में देरी की वजह से समारोह आयोजित नहीं हो सका था। अब नरेंद्र मोदी पीएम बनने के बाद इस पोत को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
उम्मीद है कि अगले कुछ महीने में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। पिछले महीने भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य की ऑपरेशनल तैनाती हुई।