Tuesday, September 23

घर-घर बिक रही है दारू

imagesगंजबासौदा में कहने को भले ही दो थाने हो गए हों पर नाकारा पुलिस प्रशासन के चलते अपरोधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है विगत दिनों दारू माफियों ने मुंबईया स्टाईल में गंजबासौदा की सड़कों पर फायरिंगों का नंगा नांच खेला था। दारू माफियांओं के हौंसालों के आगे पुलिस प्रशासन बोना नजर आता है। आज दारू की स्थिति यह हो चली है कि पान की गुमठी से लेकर गली-गली में आसानी से उपलब्ध है। इसके चलते अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है इतना ही नहीं दारू पीकर गुंडे मबाली सामान्य नागरिकों को बेवजहां परेशान करके अपराधों की ओर मोड रहे हैं।
गंजबासौदा के जनमानस के सामने एक बड़ी गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। यहां की जनता दोनों थानों के बीच में उलझ कर रह गई है। बासौदा थाना अपनी सीमा के बाहर होने की बात कह कर कार्यवाही से बचता है वहीं देहता थाना अपनी सीमा में न होने के कारण कार्यवाही से बचता है इसका लाभ बासौदा के अपधारी व खूबी उठा रहे हैं।