Wednesday, September 24

रेलवे स्टेशन परिसर में अज्ञात युवक का शव मिला….

0c61f290-5f67-4dc8-b89f-6edb92a69be3शुक्रवार को सुबह स्टेशन परिसर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी  फ़ैल गयी घटना की जानकारी लगने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पौची और शव का पंचनामा कर शव का पीएम कराया गया | शव की अभी तक शिनाख्ती नहीं हो पाई हैं पीएम के बाद शव को दफन करा दिया गया हैं थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह दांगी का कहना हैं की हर माध्यम से शव की शिनाख्ती के प्रयास किये जा रहे हैं मृत युवक की उम्र 32 से 35 बर्ष के बीच की हैं |