भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में गुरुवार को मुंगावली और कोलारस से नवनिर्वाचित कांग्रेस के विधायकों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। विधायकों के शपथ लेते ही कांग्रेस पक्ष की ओर से विधानसभा में जय श्रीराम के नारे लगाए गए। शपथ लेने के बाद दोनों विधायकों ने सदन का आभार व्यक्त किया। साथ ही सदन की ओर से दोनों को बधाई दी गई। उल्लेखनीय है कि पिछले साल चित्रकूट उपचुनाव में मिली जीत के बाद विधायक के शपथ ग्रहण के दौरान कांग्रेस ने सदन में जय श्रीराम के नारे लगाए थे। इस बार भी कांग्रेस के दोनों नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली तो विपक्ष के अन्य विधायकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। विधानसभा अध्यक्ष सीता शरण शर्मा ने कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव एवं मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव को सदन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला