Sunday, November 9

टाइटैनिक से दुगने वज़न वाला जहाज डूब कई साल लग गए निकल ने में

bटाइटैनिक से दोगुने वजन वाला कोस्टा कॉनकॉर्डिया शिप आज (13 जनवरी 2012 में) ही के दिन हादसे का शिकार हुआ था। इटली के गिग्लियो द्वीप के पास ये शिप पलट गया था। इस हादसे में शिप में सवार 32 लोगों ने जान गंवाई थी।

कैसे हुआ ये हादसा

कॉनकॉर्डिया 950 फुट लंबा लाइनर क्रूज था, जिस पर हादसे के वक्त करीब 4252 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। 13 जनवरी को जहाज गिग्लियो द्वीप के पास चट्टानों से टकराकर पलट गया था और इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई। जबकि 64 लोग जख्मी हुए थे।

कोस्टा कॉनकॉर्डिया v/s टाइटैनिक

लंबाई:
कोस्टा कॉनकॉर्डिया- 951.4 फीट
टाइटैनिक – 882.9 फीट
 
यात्री के बैठने की क्षमता:
कोस्टा कॉनकॉर्डिया- 3,780
टाइटैनिक- 2,440
फ्लोर्स की संख्या:
कोस्टा कॉनकॉर्डिया- 13
टाइटैनिक- 9
 
कुल टन भार:
कोस्टा कॉनकॉर्डिया- 112,000 कुल टन
टाइटैनिक- 46,329 कुल टन