गंजबासौदा। आज नगर का माहौल सुबाह से ही बड़ा गर्म था चारों ओर एक ही चर्चा सुनाई दे रही थी। की पूर्व कांग्रेसी मंत्री के पुत्र भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं, आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम गंजबासौदा में था इसी कार्यक्रम में मंत्री पुत्र की भाजपा में सदस्यता होनी थी।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सभा में सभी का ध्यान इस ओर था कि आखिर कब सदस्यता ग्रहण की घोषणा होने वाली है पर मुख्यमंत्री महोदय अपना भाषण अपने अंदाज में पूरा करके चल दिए इसी के साथ इस हाई वोल्टेज ड्रामा का अंत यहीं हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली इतना ही नहीं एक दूसरे को बधाई भी दी। और कुछ तो यह कहते सुने गए कि आखिर भाजपा में एंट्री नहीं हो सकी आज बासौदा का पूरा मीडिया सिर्फ इसी घटना पर अपनी निगाह रखे हुए था।