गंजबासौदा। कार्रवाई में जब्त हुआ डंपर।
गंजबासौदा। क्षेत्र में लगातार मिल रही खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन की शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को कलेक्टर एमबी ओझा के निर्देश पर खनिज व राजस्व व पुलिस विभाग द्वारा देवली, गोंची खदान पर संयुक्त कार्रवाई की गई। नायब तहसीलदार मोहम्मद इसरार खान ने बताया कि ग्राम गोंची के सर्वे नंबर 294 में करीब 1 लाख 13 हजार 850 घनमीटर अवैध खनन करना पाया गया है। जिस पर करीब 3 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना किया जाएगा। जांच प्रतिवेदन एसडीएम को दिया गया है। जहां से कार्रवाई की जाएगी। जिला खनिज अधिकारी आशालता वेद्य ने बताया कि मौके पर तीन पनडुब्बी के माध्यम से खनिज का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। पनडुब्बियों को फोड़-फोड़कर उसका सामान व बैटरियां व मौके से ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर तहसील में रखे गए हैं। कार्रवाई के दौरान खनिज निरीक्षक एमएस रावत व पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
रजिस्टर पर दर्ज हैं 1362 ट्राली
नायब तहसीलदार इसरार खान ने बताया कि मौके पर तीन कर्मचारी मिले जिनके पास रजिस्टर मौजूद था। जिसमें 1362 ट्रालियां ले जाना दर्ज था। जांच पड़ताल के बाद पूर्व कानून मंत्री वीरसिंह के पुत्र बब्लू उर्फ हेमंत रघुवंशी के खिलाफ अवैध उत्खनन का मामला बनाते हुए प्रतिवेदन एसडीएम न्यायालय में पेश किया है। जहां से जुर्माने सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी।
अवैध परिवहन करते डंपर जब्त
नायब तहसीलदार इसरार खान ने बताया कि कार्रवाई के दौरान देवली रोड से रेत का अवैध परिवहन करते हुए डंपर क्रमांक एपी 40 एचए 185 जब्त किया है। जिसे थाने में रखवाया है। जुर्माने की कार्रवाई के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा जाएगा।
वर्जन : 3 करोड़ से अधिक जुर्माना
1 लाख 13 हजार 850 घनमीटर के अवैध उत्खनन पर 3 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना किया जाएगा। इसके अलावा अवैध परिवहन की कार्रवाई की जाएगी। ओपी श्रीवास्तव एसडीएम गंजबासौदा।