Thursday, September 25

पाइप लाइन के लिए खादी जा रही सड़कें

गंजबासौदा। करोड़ों की लागत से चल रहे जलावर्धन कार्य के लिए कंपनी द्वारा करोड़ों रूपए की लागत से निर्मित सड़क खोदकर पाइप डाले जारहे हैं। जिससे नागरिकों में आक्रोश देखा जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि वर्षों की मांग के बाद नगर पालिका द्वारा शहर की कई सड़कें बनवाई हैं। जिन्हें पाइप डालने के लिए बिना किसी योजना के खोदा जा रहा है। पाइप लाइन डालने के बाद सड़क कंपनी द्वारा ठीक भी नहीं कराई जा रही है। गुरूवार को वार्ड 8 में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास सड़क की खुदाई करते समय कंपनी के सुपर वाइजर व मुख्य नपा अधिकारी के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी। नागरिकों ने व्यवस्थित रूप से सड़क के किनारे पाइप लाइन के लिए खुदाई करने की मांग की है। जिससे सड़क खराब होने से बच सके।