Thursday, September 25

अब मशीनों से होने लगा भूमि का सीमांकन

गंजबासौदा। राजस्व विभाग की टीम को अपग्रेड करने के लिए शासन ने कारगर पहल की है। तहसील में टोटल स्टेशन मशीनों की मदद से किसानों की भूमि का सीमांकन कार्य शुरू कर दिया गया है। लाखों की लागत से खरीदी गई इन मशीनों के सफल प्रयोग के बाद इन्हें राजस्व टीम के सुपुर्द कर दिया गया है। इससे सीमांकन, भूमि नापजोख जैसे कार्य संपादित किए जा रहे हैं। शासन स्तर पर हर जिले में मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं।
प्रशिक्षण हुआ
राजस्व अमले के चुनिंदा एसएलआर को मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया है। पटवारी भी इस मशीन को चलाना सीख रहे हैं। राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को इसका प्रशिक्षण दिया जा चुका है जो बचे हैं वह भी शीघ्र प्रशिक्षित हो जाएंगे।
यह है फायदे
मशीन से नई तकनीकी का सहारा लेने के बाद राजस्व अमले की दिक्कतें दूर हो रही हैं। हर वर्ष सैकड़ों मामले भूमि नाप जीख के तहसील कार्यालय में आते हैं इनमें से कई मामलों में सालों बाद भी भूमि का सीमांकन नहीं किया जाता, इसका मुख्य कारण राजस्व टीम को भूमि नाप जोख के लिए पुरानी पद्धति में जरीब और घंटों की मेहनत लगती है इस मशीन से नापजोख में मिंटों में भूमि का सीमांकन किया जा सकता है। तहसीलदार ने बताया कि अब तक इस मशीन से 20 सीमांकन किए जा चुके हैं।