Thursday, September 25

महिलाओं की सजगता से धराया शातिर ठग

विदिशा। कामकाजी महिलाओं को लोन दिलाने के बहाने ठगने वाले एक शख्स को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लोन के बदले रजिस्ट्रेशन शुल्क लेकर महिलाओं को ठगा करता था। कोतवाली पुलिस ने सीहोर निवासी सतीश नामदेव उर्फ अविनाश जैन उर्फ सतीश जैन नामक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ धारा 420 के तहत कायमी की गई है।
कोतवाली पुलिस के एसआई मदन श्रीवास्तव ने बताया कि लोहांगी मोहल्ला निवासी आशा सोनी और उनकी देवरानी विमला सोनी की शिकायत के बाद आरोपी पर कायमी की गई है। शिकायत में उन्होंने यह बताया था कि आरोपी सतीश नामदेव ने पिछले दिनों एक अखबार में लोन दिलाने का विज्ञापन जारी किया था। जिसमें 50 हजार रूपये से लेकर दो लाख रूपये तक के लोन की बात की कही गई थी। विज्ञापन देखकर आशा और सतीश ने अविनाश जैन के नाम से फोन पर बातचीत की थी। सतीश उर्फ अविनाश ने 26 मार्च को आशा के घर आकर एक-एक लाख रूपए के चैक उन्हें दिए और इसके एवज में चैक की फीस बताकर दोनों से 10-10 हजार रूपए नगद ले लिए। चैकर देकर आरोपी ने दोनों से तीन दिन बाद चैक डालकर लोन की राशि निकालने की बात कही।
उन्होंने बताया कि जब दोनों महिलाओं ने 27 तारीख को निजी बैंक में चैक लगाया। उसके अगले दिन बैंक की ओर से उक्त खाते में राशि न होने की जानकारी मिली। वहीं सतीश नामदेव का फौन बंद आ रहा था। उन्होंने बैंक से उक्त खातेदार की जानकारी लेना चाही, लेकिन बैंक ने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। उसी दौरान उनके पड़ोस में रहने वाली ऊषा अहिवार ने भी इसी प्रकार का विज्ञापन देखकर फोन लगाया। ऊषा अहिरवार की बात सीतश जैन नामक युवक से हुई थी। युवक ने ऊषा अहिरवार को मंगलवार के दिन भोपाल स्टेशन पर मिलने और चैक लेने बुलाया था। सथ ही ऊष की 10 हजार रूपए साथ लाने को कहा था। ऊषा अहिरवार और आशा सोनी और विमला सोनी की आपस में बातचीत हुई तो उन्हें मामला एक सा नजर आया। हालांकि नाम और मोबाइल नंबर अलग-अलग थे। आपस में तय कर तीनों महिलाएं भोपाल रेलवे स्टेशन जा पहुंची। ऊषा को बताए पते पर जब युवक मिला तो पीछे से निगरानी कर रहीं आशा और विमला ने उक्त युवक की पहचान सतीश नामदेव, अविनाश जैन के रूप में की। उन्होंने ऊषा से कहा कि वह उसे बातों में उलझाएं। तब तक बजरिया पुलिस को उन्होंने सूचना देकर आरोपी को पकड़ लिया। बाद में आरोपी को विदिशा लेकर आए जहां लिखित शिायत के बाद आरोपी सतीश नामदेव, अविनाश जैन और सतीश जैन पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। सीहोर से साथ आई आरोपी की पत्नि नीलू नामदेव ने आरोपी का वास्तविक नाम सतीश नामदेव बताया है।