Wednesday, October 29

बांग्लादेश: धर्मसभा में हिस्सा लेने ट्रेनों की छत पर चढ़कर आए लोग

betwaanchal news
betwaanchal news

इंटरनेशनल डेस्क. तस्वीरों में आप बांग्लादेश में हो रहे विशाल इज्तेमा (धार्मिक सम्मेलन) को देख रहे हैं। इसमें लाखों मुसलमानों ने विश्व शांति के लिए दुआ की। रविवार को तीन दिवसीय ‘बिस्व इज्तेमा’ का पहला फेज था।

150 देशों से आए शिया मुसलमान…

– रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका के टोंगी में तुराग नदी के पास इस बार 150 देशों के करीब 20 लाख शिया मुसलमान दुआ करने पहुंचे हैं।
– पहली बार बांग्लादेशी मुसलमानों को चार फेज में हिस्सा लेने के लिए अपील की गई है।
– गौरतलब है कि हज के बाद यह दूसरा आयोजन है, जहां इतनी बड़ी संख्या मुसलमान इकट्ठा होते हैं।
– इज्तेमा का दूसरा फेज 15 जनवरी से होगा।

कैसी है सुरक्षा व्यवस्था?

betwaanchal news
betwaanchal news
– माना जा रहा है कि आतंकवाद की आशंका के मद्देनजर 5,000 पुलिस अफसरों की तैनाती की गई है।
– इसके अलावा 60 सीसीटीवी कैमरा और कई अंडरकवर अफसरों की भी तैनाती की गई है।

जान जोखिम में डाल रहे लोग

– ढाका से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें लोग जान हथेली पर रखकर ट्रेन की छतों पर सैर करते नजर आते हैं।
– कुछ एक तस्वीरों में तो लड़के एक ट्रेन की छत से दूसरे की छत पर कूदते दिखते हैं।

तब धरती पर थी मुसलमानों की सबसे बड़ी आबादी

– 2010 में इज्तेमा के दौरान पृथ्वी पर मुसलमानों की सबसे बड़ी संख्या ढाका में मौजूद थी।
– रिपोर्ट के मुताबिक, तब इस धर्मसभा में करीब 50 लाख मुसलमानों ने हिस्सा लिया था।