Saturday, October 18

रामपुर को मिलेगा 118 करोड़ का इनलैंड कंटेनर डिपो! निर्यातकों के लिए बनेगा नया लॉजिस्टिक हब

रामपुर में 118 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) बनने जा रहा है।

 

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के व्यापार और निर्यात क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने रामपुर में 118 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) को औपचारिक मंजूरी दे दी है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण दिल्ली इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने दी जानकारी

जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि यह परियोजना न सिर्फ रामपुर बल्कि आसपास के जिलों के निर्यात ढांचे के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी। नया ICD एक प्रमुख लॉजिस्टिक हब के रूप में काम करेगा, जहां कंटेनरयुक्त माल की हैंडलिंग, कस्टम क्लियरेंस की सुविधा और बंदरगाहों से बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। इससे परिवहन समय और परिचालन लागत में उल्लेखनीय कमी आएगी।