Monday, September 1

पाकिस्तानी सेना पर आतंकी हमला, भीषण आईईडी ब्लास्ट में 3 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान में एक और आतंकी हमले का मामला सामने आया है और इसका शिकार बनी पाकिस्तानी सेना। आतंकियों के ब्लास्ट में पाकिस्तान के 3 सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी।

पाकिस्तान  में आतंकी गतिविधियाँ बढ़ती ही जा रही हैं। आतंकियों की बढ़ती गतिविधियों का परिणाम आए दिन ही पाकिस्तान ने देखने को भी मिलता है। अक्सर ही पाकिस्तान में ब्लास्ट या सेना/पुलिस पर हमलों के मामले देखने को मिलते हैं। अब एक बार फिर पाकिस्तान में ऐसा ही देखने को मिला है। यह मामला बलूचिस्तान

इस आईईडी ब्लास्ट में पाकिस्तानी सेना के 3 सैनिकों की मौत हो गई। वहीं 3 सैनिक इस ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।प्रांत के नुश्की जिले का है, जहाँ दो दिन पहले आतंकियों ने सेना को निशाना बनाया, लेकिन इस आतंकी हमले की जानकारी आज सामने आई।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस ने आज इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों ने देर रात सेना के व्हीकल को निशाना बनाया और इसके लिए आईईडी बम का इस्तेमाल किया। इससे भीषण ब्लास्ट हुआ।