Wednesday, September 24

महिंद्र टीयूवी 300 की बुकिंग 1 सितंबर से शुरू

tuv300_31_08_2015। महिंद्र की कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी टीयूवी300 की बुकिंग 1 सितंबर से शुरू होने जा रही है। खबरों के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को 10 सितंबर को लॉन्‍च करेगी और इससे पहले ग्राहक किसी भी महिंद्र डीलर के पास जाकर इसे 1 सितंबर से बुक करवा सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि यह एसयूवी एक बैटल टैंक से प्रेरित है जिसमें फ्लैट रूफ के अलावा स्‍क्‍वेयर शेप वाले व्‍हील आर्क और स्‍ट्रेट बोनट नजर आएगा।

इन-हाउस डेवलप और डिजाइन की गई टीयूवी300 नए लेडर फ्रेम चेसिस पर बनी है। इसमें एमहॉक80 इंजन लगा है। माना जा रहा है कि यह क्‍वांटो का रीट्यून किया हुआ 1.5 लीटर वाला 3 सिलेंडर इंजन है जो 1000 बीएचपी पावर देता है।